06 Apr 2025
Credit-@noyabsk53
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था. वीडियो में एक शख्स बेड को ही कार में बदलकर सड़क पर चला रहा था. लोग इसे 'बेड कार' का नाम भी दे दिया था.
Credit-@noyabsk53
इस वायरल वीडियो को लेकर लोगों के मन में कई सवाल थे, जैसे-ये वीडियो कहां का है? किसने बनाया? और ये अनोखी गाड़ी चल कैसे रही है? अब इस 'बेड कार' से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.
Credit-@noyabsk53
वीडियो में दिखने वाला युवक नवाब शेख, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल का रहने वाला है. ईद के दिन उसने अपनी बनाई हुई 'बेड कार' लेकर सड़कों पर रफ्तार भरी
Credit-@noyabsk53
भीड़ जुटी, वीडियो बने, वायरल हुआ. लेकिन अब डोमकल पुलिस ने नोटिस जारी कर नवाब से पूछा है कि ये गाड़ी चलाने की इजाजत किसने दी...
Credit-@noyabsk53
इसका रजिस्ट्रेशन नंबर कहां है? ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं?
Credit-@noyabsk53
लेकिन नवाब न तो इन सवालों का कोई जवाब दे पाया और न ही कोई वैध दस्तावेज दिखा सका. नतीजा-पश्चिम बंगाल पुलिस ने बेड कार जब्त कर ली.
Credit-@noyabsk53
स्थानीय लोगों के मुताबिक नवाब का एक फेसबुक पेज है और वो सोशल मीडिया पर वायरल होकर इंफ्लुएंसर बनना चाहता है.
Credit-@noyabsk53
बेड कार' उसी सपने की पहली कोशिश थी. लेकिन अब ये जुगाड़ नवाब को महंगा पड़ता दिख रहा है.
Credit-@noyabsk53