'पतली कमरिया' पर नाचे स्कूली बच्चे, 'भड़के' डॉ. कफील खान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूल बस के भीतर बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं.
(Credit- Twitter/File Images)
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक की वजह से कुछ वाहन रुके हुए हैं. सड़क पर ढोल और डीजे भी मौजूद हैं, जिसमें 'पतली कमरिया' गाना प्ले हो रहा है.
गाने की धुन पर बच्चे झूम झूमकर नाच रहे हैं. बाद में सड़क पर खड़ी महिलाएं भी नाचने लगती हैं. बच्चों को देखकर सभी खुश दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को डॉक्टर कफील खान ने भी पोस्ट किया है. लेकिन वो इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं. उन्होंने बच्चों को लेकर चिंता भी जाहिर की है.
कफील खान ने ट्वीट किया, 'बच्चों के हाथों में फोन देने के कितने नुकसान हैं. यह समझना जरूरी है. टिकटोक, रील, शॉर्ट्स बच्चों के व्यक्तित्व और मानसिक विकास को प्रभावित करते हैं.'
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'रिसर्च बताती हैं कि जो बच्चे 2 घंटे से अधिक मोबाइल या टीवी देखते हैं, वह स्कूल में सबसे पीछे रहते हैं.'
डॉक्टर द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि लोग उनके ऐसा कहने को गलत बता रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'वे तो बस मजे ले रहे हैं सर. और हो सकता है कि वे गाने के बोल भी नहीं समझ रहे हों, वो केवल जोशीले संगीत पर झूम रहे हों.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'कौन सी दकियानूसी रिसर्च है आपकी, सोर्स दिखाइए? 2015 बोर्ड में मेरे पास एंड्रॉयड भी था और मैं स्कूल में आगे भी था. पढ़ाई होती रहनी जरूरी है बस.'