Dolly चायवाले को रखने पड़े बाउंसर, सुरक्षा के बीच टपरी पर बेच रहे चाय- VIDEO

Credit- dolly_ki_tapri_nagpur/Instagram

बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से सोशल मीडिया सेंसेशन बने डॉली चाय वाले ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में वो अपने पास बाउंसर लेकर खड़े हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बाउंसर्स लगाने पड़े.'

उन्होंने और भी कई वीडियो शेयर किए हैं. एक में वो नोटों की गड्डी लहराते दिख रहे हैं. तो दूसरे में लंबोरगिनी के साथ दिखाई दिए.

एक वीडियो में उनसे मिलने बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर आईं. तो एक वीडियो में वो राजनेता से मुलाकात करते दिखे.

बता दें, हाल में ही दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो डॉली चायवाले के साथ दिखाई दिए.

उन्होंने डॉली के हाथों की चाय भी पी. इसके बाद डॉली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बिल गेट्स को पहले नहीं जानते थे.

डॉली नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं. वो अपने चाय बनाने के अनोखे अंदाज, हेयरस्टाइल और कपड़ों के चलते काफी पसंद किए जाते हैं.