Credit- Instagram/dolly_ki_tapri_nagpur
महाराष्ट्र के नागपुर में चाय बेचकर मशहूर हुए डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें डॉली को मालदीव में चाय बेचते देखा जा सकता है. इस दौरान वहां काफी पर्यटक भी मौजूद रहते हैं.
वीडियो के कैप्शन में डॉली ने लिखा है, 'मालदीव वाइब्स.' डॉली को बीच पर चाय बनाते हुए देखा जा सकता है.
वो चाय बनाने के बाद उसके ढेर सारे कप एक प्लेट में रखते हैं. फिर बीच मौजूद विदेशियों को चाय देते हैं.
बता दें, वैसे तो डॉली के खुद के और चाय बेचने के अनोखे स्टाइल के कारण वो पहले से मशहूर थे.
उनके पास दूर-दूर से फूड व्लॉगर आते थे. जिसके कारण डॉली सोशल मीडिया पर तेजी से मशहूर हो गए.
लेकिन उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि तब मिली, जब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स उनकी टपरी पर चाय पीने आए.
वहीं उनके इस वीडियो की बात करें, तो ये उनकी मालदीव यात्रा के दौरान का है. वो कुछ वक्त पहले मालदीव पहुंचे थे.
इसके अलावा डॉली दुबई भी गए. उनके इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आज भी वो सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं.