4 करोड़ की कार और Dolly चायवाला... फोटो देख लोग बोले- अब हम भी चाय बेचेंगे

20 March 2025

डॉली चाय वाला हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनें रहते हैं. कभी बिल गेट्स को चाय पिलाते दिख जाते हैं, तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में पहुंच जाते हैं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला का अपना एक अलग स्वैग भी है. वो हमेशा कुछ न कुछ नया करते हैं या नई चीजों के साथ दिखाई दे जाते हैं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

इस बार डॉली एक लग्जरियस कार के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस कार का नाम है मैकलॉरेन  और इसकी कीमत करीबन 4 करोड़ रुपये है.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली ने इंस्टाग्राम पर इस कार के साथ फोटोग्राफ्स शेयर की है और कैप्शन लिखा है- मैकलॉरेन मेरी फेवरेट है और आपकी कौन सी है.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

उनके इस पोस्ट को काफी लोगों ने लाइक किया है और इस पर कमेंट भी किए हैं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

एक यूजर ने तो कमेंट कर यहां तक लिखा है कि आज से मैं भी चाय बेचना स्टार्ट कर देता हूं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला फिलहाल दुबई में ही रह रहे हैं और वो एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur

अक्सर बड़े-बड़े शख्सियतों से मुलाकात करते उनकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Credit: Instagram/@dolly_ki_tapri_nagpur