'ये सब क्या देखना पड़ गया...' वायरल हुआ Dolly चायवाले का डांस- VIDEO 

Credit- Instagram/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चाय वाला आए दिन सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हाल में ही उसने एक वीडियो पोस्ट किया था. 

इसमें वो मालदीव के बीच पर चाय बेचता हुआ दिखाई दिया. वहीं अब एक और वीडियो शेयर किया है.

इसमें डॉली को कुछ लोगों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो दुबई का बताया जा रहा है.

आपको बता दें, डॉली चाय वाले के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से शेयर किए जा रहे हैं.

डॉली अपने हेयर स्टाइल और कपड़ों के स्टाइल की वजह से मशहूर हुआ है.

वहीं उसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उस वक्त मिली, जब दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स उसकी टपरी पर चाय पीने पहुंचे.

डॉली नागपुर में चाय की टपरी लगाता है. बिल गेट्स के बाद कई मशहूर हस्तियां भी उसके हाथ से बनी चाय पीने आए.

वहीं उसके इस डांस वीडियो को अभी तक 29.9 मिलियन व्यूज मिले हैं. जबकि इसे 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

एक यूजर ने इस पर कमेंट कर कहा, 'ये सब क्या देखना पड़ गया.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मैं इस कोलैब के लिए तैयार नहीं था.'