सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ते को चलती ट्रेन के नीचे आते देखा जा सकता है.
वो आगे आगे दौड़ रहा होता है, जबकि ट्रेन उसके पीछे होती है. वो चलती ट्रेन के नीचे आने से खुद को बचाने की कोशिश करता है.
हालांकि फिर भी वो ट्रेन के नीचे आ ही जाता है. उसे फिर चलती ट्रेन के नीचे लुढ़कते हुए देखा जा सकता है.
इसके बाद ट्रेन गुजरती दिखती है. ऐसा लगता है कि कुत्ते की उसके नीचे आकर मौत हो गई होगी. वो दिखाई नहीं देता.
लेकिन थोड़ी देर बाद ही कुत्ता चलती ट्रेन के बीच से दौड़ता हुए निकलता है. वो बिल्कुल सही सलाहमत होता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
अभी तक इस वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसे 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
जबकि बड़ी संख्या में लोग वीडियो को रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'तुम लकी कुत्ते हो इस कहावत को एक नया अर्थ देता है!' दूसरे यूजर ने कहा, 'यह कुत्ता नौ जिंदगियों वाली एक बिल्ली है.'