04 April 2025
कूलर की हवा को ठंडी करने के लिए कई लोग मटके वाली ट्रिक आजमा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियोज वायरल हैं जिनमें लोगों ने मटके में छेद करके कूलर को अंदर रख रहे हैं.
सबसे पहले मटके में छेद किया फिर उसके अंदर कूलर की मोटर रखकर , कूलर की जाली बंद कर दी. र रख रहे हैं.
लेकिन, इसके उलट यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो भी हैं, जिसमें तापमान मापने वाली मशीन के जरिए पता किया गया है कि आखिर में कूलर में मटका रखने से कितनी ठंडी हवा होती है.
लेकिन, कई वीडियो की पड़ताल में सामने आया है कि कूलर में मटका रखने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, जितनी ठंडी हवा पहले आती थी, उसके हिसाब से ही बाद में ठंडी हवा आती है.
कूलर में ठंडा पानी उसकी जाली से होता है साथ ही मटके को कूलर के अंदर हवा नहीं लगती, इसलिए वह काम नहीं करता.
कूलर में ठंडा पानी उसकी जाली से होता है साथ ही मटके को कूलर के अंदर हवा नहीं लगती, इसलिए वह काम नहीं करता.
Pictures Credit: Social Media
मटके में भी पानी ठंडा तब ही होता है जब उसे बाहर से हवा मिलती है और कूलर के अंदर मटका पानी में बंद रहता है.