एक अकेला इस शहर में.... Waiter ने शेयर किया अपना रूटीन, भावुक हुए लोग

24 April 2024

credit:instagram@ninis.kitchen

सोशल मीडिया पर लोग एक से एक चीजें शेयर करते हैं जो कभी हंसाती तो कभी हैरान कर देती हैं.

हाल में अहमदाबाद में नौकरी कर रहे एक शख्स ने वीडियो के जरिए बतौर वेटर अपना रूटीन शेयर किया तो लोग भावुक हो गए.

वीडियो में वह छोटे एक कमरे के घर में जागता है. एक खराब फ्रिज में उसके कपड़े किसी अलमारी की तरह रखे हैं.

वह साफ सुथरे किचन में मटके से पानी लेकर चाय बनाता है और यूनिफॉर्म प्रेस करके पहनकर काम पर निकलता है.

इस बीच कपड़ों से टंगे गलियारे, चप्पलें और बाथरूम की पुरानी बाल्टी के साथ ही घर से दूर लड़के का संघर्ष भी दिखाई पड़ता है.

वहां लोगों को खाना सर्व करने से लेकर घर जाने तक का वीडियो है. पीछे गाना चल रहा है- एक अकेला इस शहर में...

घर से दूर रहने वाले  लोगों ने कमेंट में खुद को इस रूटीन से कनैक्टेड बताया.

इसके अलावा कई लोग इससे भावुक भी हो गए और उन्होंने प्यारे कमेंट किए.