MBBS की जगह MA की डिग्री… हरदोई के ‘डॉक्टर’ की पर्ची से मचा बवाल!

06 Apr 2025

Image Credit-Pexel

डॉक्टर बनना सिर्फ नाम के आगे 'Dr' लगाने से नहीं होता. मरीज सबसे पहले डॉक्टर की डिग्री देखते हैं. MBBS, MD या MS जैसी असली मेडिकल योग्यता जरूरी होती है.

Credit-Pexel

जैसे हड्डियों के डॉक्टर को Orthopedic Specialist कहा जाता है, बच्चों के डॉक्टर Pediatrician होते हैं. और सबसे ज़रूरी बात-डॉक्टर के नाम के आगे MBBS दिखना ही चाहिए.

Credit-Pexel

अब सोचिए अगर किसी डॉक्टर के नाम के आगे Dr. लिखा हो, लेकिन डिग्री MA in Political Science हो, तो क्या आप ऐसे डॉक्टर से इलाज कराना चाहेंगे?

Credit-Pexel

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्रेस्क्रिप्शन वायरल हो रही है, जहां 'डॉक्टर' की डिग्री MA in Political Science देखकर लोग चौंक गए.

Credit-@mrgroupagency

यह वायरल प्रेस्क्रिप्शन हरदोई जिले के जाहिदपुर कस्बे के Shrivastava Clinic का बताया जा रहा है, जहां पर्ची पर Dr. दिनेश श्रीवास्तव और Dr. वरुण श्रीवास्तव के नाम दर्ज हैं.

Credit-@mrgroupagency

aajtak.in इस वायरल प्रेस्क्रिप्शन की पुष्टि नहीं करता. हालांकि वायरल होने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं इस वायरल डॉक्टर की डिग्री पर.

Credit-@mrgroupagency

एक यूजर ने आमिर खान की 'दंगल' फिल्म का मीम लगाया-'साइंस तो साइंस होवे चाहे, मेडिकल हो या पॉलिटिकल.' लोग जमकर मज़े ले रहे हैं इस वायरल डॉक्टर की डिग्री पर.

Credit-@mrgroupagency

एक और यूजर ने मजेदार कमेंट में लिखा- पिता जी का सपना था कि बेटा डॉक्टर बने, लेकिन पिता जी राजनीति में थे... और अब बेटा डॉक्टर बन गया MA Political Science से.

Credit-@mrgroupagency