मां-बाप ने लिए 30 लाख रुपये और बेच दी 16 साल की बेटी!
By Aajtak.in
फोटो: सभी फोटो प्रतीकात्मक
ये कैसे मां-बाप?
चीन में मां-बाप ने पैसों की खातिर बेटी का 30 लाख रुपए में किया सौदा, जबरन शादी कराना चाहते थे.
16 साल की लड़की ने कहा कि उससे शादी को लेकर एक बार भी रायशुमारी नहीं की गई.
लड़की को लड़के के परिवार ने एक कमरे में बंद कर दिया. लड़की किसी तरह चंगुल से मुक्त हुई.
लड़की सिचुआन में मौजूद अपने घर से करीब 1500 KM दूर जाकर गुआंगडोंग में मजदूरी करने लगी.
लड़की के परिजन और लड़के के परिजन गुआंगडोंग पहुंचे और लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने लगे.
बीच रास्ते में लड़की ने किसी तरह पीछा छुड़ाया, पुलिस के पास पहुंचकर लड़की ने बताई आपबीती.
अधिकारियों ने बाद में लड़की के मां-बाप से कहा कि लड़की की उम्र कम है, ऐसे में अभी शादी ना करें.
चीन में शादी के लिए लड़कियों की वैध उम्र 20 साल है, वहीं लड़कों के लिए 22 साल.
चीन में सामने आई इस घटना पर कई यूजर्स ने लड़की की खैरियत की कामना भी की.
ये भी देखें
पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट
जब लेक्चरर ने स्टूडेंट के सामने किया 'मुकाबला' पर डांस, वीडियो वायरल
फ्लाइट से उतरने के लिए यात्री को मिले ढाई लाख रुपये, वजह बड़ी अजीब है!