25 June 2025
इंस्ट्राग्राम खोलते ही पहली रील 'दिल पे चलाई छुरियां गाने' की देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर अब एक नया ट्रेंड चल पड़ा है.
कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में राजू भट्ट ने पत्थर से धुन निकालकर 'बेवफा सनम' फिल्म के गाना दिल पे चलाई छुरियां गाने' गाया था.
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अब हर कोई उनके द्वारा गाए हुए गाने पर रील बना रहा है.
इस गाने पर मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, हर्ष बेनिवाल, अली गोनी आर्दि स्टार्स रील बना चुके हैं.
राजू के वीडियो को 16 करोड़ा से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इस ट्रेंड को फॉलो करते नज़र आ रहे हैं.
राजू के वायरल वीडियो में उनके आस-पास बैठे लोग उसकी परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
राजू की दर्दभरी आवाज में यह गाना सुनने लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ये रील्स शेयर की जा रही हैं.