सोशल मीडिया के इस जमाने में प्रैंक करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसके वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद भी किए जाते हैं.
प्रैंक करने के लिए कोई भी शख्स किसी को भी बेवकूफ बनाता है. और आखिर में बताता है कि वो तो बस मजाक कर रहा था. साथ ही कैमरा में सबकुछ रिकॉर्ड कर लेता है.
ऐसा ही एक यूट्यूबर ने भी किया. लेकिन उसे मजाक करना भारी पड़ गया. वो जिसे बेवकूफ बना रहा था, उसने ही उसे सीने में गोली मार दी.
मामला अमेरिका के वर्जीनिया का है. यहां 21 साल का यूट्यूबर टैनर कुक 'क्लासिफाइड गून्स' नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है. उसने मॉल में खाना ऑर्डर किया था.
इस खाने को लेकर आया एलन कूली नाम का डिलीवरी बॉय. फिर कुक उससे मजाक करने लगा. इस पर एलन को गुस्सा आ गया.
कुक ने बाद में कहा भी कि वो केवल मजाक कर रहा था. फिर वो अपने फोन से बार बार एलन के मुंह पर मारने लगता है. वो मना करने पर भी नहीं रुकता.
इससे गुस्साए एलन ने पहले तो कुक की तरफ बंदूक रखी और बाद में उसके सीने में गोली मार दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है. सफेद टोपी वाला शख्स यूट्यूबर कुक है.
वीडियो में डिलीवरी बॉय एलन ने अपने हाथों में खाने का पैकेट पकड़ा हुआ है. जबकि यूट्यूबर कुक मना करने के बाद भी फोन को एलन के मुंह पर मारता है.
इसके बाद एलन अपनी बंदूक निकालकर कुक को सीने के निचले हिस्से में गोली मार देता है. इस घटना के बाद पूरे मॉल में हाहाकार मच गया. पुलिस ने एलन को गिरफ्तार कर लिया था.
ये घटना 2 अप्रैल की है. पहले तो एलन को बंदूक से हमला करने का दोषी ठहराया गया. लेकिन बाद में उसने कहा कि गोली सेल्फ डिफेंस में चलाई गई थी.
जज ने एलन को पब्लिक से भरे एरिया में गोली चलाने का दोषी पाया. इस मामले में उसे 10 साल की कैद हो सकती है. उसके वकील ने इसके खिलाफ अपील की है.