कैब ड्राइवर की तबीयत खराब होने पर पैसेंजर ने खुद चलाई कार, वीडियो शेयर कर कहा- जरूर सीखें ड्राइविंग

25 Mar 2025

Credit: Instagram

दिल्ली की एक महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैब ड्राइवर की जगह खुद कार ड्राइव कर रही हैं.

Credit: Credit name

दरअसल, दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने कहीं जाने के लिए एक कैब बुक की थी, रास्ते में ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई.

Credit: Credit name

इसके बाद महिला ने खुद ड्राइवर की जगह गाड़ी ड्राइव की. यह घटना 18 मार्च को हुई थी.

Credit: Credit name

महिला ने क्लिप शेयर कर बताया कि अगर आपको ड्राइव करनी आती है तो आप इमरजेंसी में किसी की मदद कर सकते हैं.

Credit: Credit name

क्लिप में उन्होंने बताया कि ये उबर ड्राइवर की गाड़ी है और इसे मैं चला रही हूं. महिला ने मजाकिया अंदाज में कहा- गाड़ी मैं चला रही हूं, इसलिए 50 फीसदी किराया मेरा बनता है.

Credit: Credit name

सोशल मीडिया यूजर्स महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा-दीदी इंसानियत सब से पहले very nice.

Credit: Credit name

दूसरे यूजर ने लिखा- Thank you for driver 👏👏apne jo driver ko ek insaan samajh ke bhaiya ki help ki 😍😍 nice mam.

Credit: Credit name