इस 'सांड' की तरह ट्रैफिक नियम फॉलो करें, दिल्ली पुलिस का VIDEO वायरल

इस 'सांड' की तरह ट्रैफिक नियम फॉलो करें, दिल्ली पुलिस का VIDEO वायरल

Credit- Instagram

दिल्ली पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी दी जा रही है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

वीडियो में ट्रैफिक दिखाई दे रहा है और इसके साथ ही नीचे टेक्स्ट में कुछ लिखा भी दिख रहा है.

वीडियो में लिखा आता है कि चाहे सुबह के 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हों, या कोई भी वक्त हो. 

इसमें आगे लिखा है कि आपको हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, जैसे ये सांड कर रहा है.

दरअसल वीडियो में एक सांड भी नजर आ रहा है, जो रेड लाइट होने पर बाकी वाहनों के साथ खड़ा हुआ है.

इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस का पेज कौन संभाल रहा है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक ना बोलने वाला प्राणी भी सफेद पट्टी के अंदर खड़ा है, और देखो दुनिया के सबसे बुद्धिमान प्राणी सफेद पट्टी के बाहर.'

दिल्ली पुलिस ने वीडियो के साथ एक पंजाबी गाना भी प्ले किया है, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं. एक यूजर का कहना है, 'गाना मस्त लगाया है एडमिन. लव यू बहुत सारा.'