8 March 2024
Credit:delhipolice /instagram
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर अक्सर अलग- अलग मीम्स की मदद से लोगों को संदेश देती रहती है.
हाल में एक बार फिर रोड सेफ्टी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पोस्ट किया है.
इसमें मीप- मीप की आवाज कर खाली सड़क पर दौड़ने वाले कार्टून कैरेक्टर को दिखाया गया है.
इसके कैप्शन में लिखा है- जब आप बिना बात के सड़क पर हॉर्न बजाते हैं तो लोग आपको ऐसे ही कार्टून समझते हैं.
वहीं वीडियो के अंत में लिखा है- जब आप कार्टून नहीं हैं तो बिना बात के हॉर्न क्यों बजाते हैं.
हमेशा की तरह दिल्ली पुलिस का ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है.