पकड़ा गया Spiderman कपल, बाइक पर किए स्टंट, पुलिस ने शेयर किया VIDEO

Credit- Instagram/Delhi Police

सोशल मीडिया पर एक स्पाइडरमैन कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो बीच हवा में चलती बाइक से हाथ भी लहरा रहा है.

इनका अब एक वीडियो दिल्ली पुलिस की तरफ से भी शेयर किया गया है. जिसमें पुलिस ने बताया है कि कपल को आखिर क्या सजा दी गई है.

पुलिस ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, 'असली सुपरहीरो वही है जो यातायात नियमों का पालन करे.'

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का स्पाइडरमैन का कॉस्ट्यूम पहनकर अकेला बाइक चला रहा है. बाद में उसके पीछे एक महिला भी दिखती है.

वीडियो के आखिर में लिखा आता है, 'यातायात नियमों का पालन न करके नकली सुपरहीरो डालते हैं अपनी और दूसरों की जान खतरे में.'

इस लड़के की पहचान 20 साल के आदित्य और लड़की की पहचान 19 साल की अंजलि के तौर पर हुई है. दोनों साउथ दिल्ली नजफगढ़ के रहने वाले छात्र हैं.

दिल्ली पुलिस ने बाद में कपल को पकड़ लिया. जिसके बाद इनका चालान काटा गया है. इसकी तस्वीर भी वीडियो में देखी जा सकती है.

इस कपल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसमें दोनों ही स्पाइडरमैन वाला कॉस्ट्यूम पहने नजर आ रहे हैं.

इनमें जो लड़का है, उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को इंडियन स्पाइडरमैन बताया है. उसके 9000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.