‘Come on आजा लड़ते हैं', दिल्ली मेट्रो में भिड़े दो लड़के, एक दूसरे की शर्ट फाड़ी, Video

16 April 2024

दिल्ली के कई अतरंगे वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं, अक्सर लोग सीट के पीछे मेट्रो में लड़ाई कर रहे होते हैं.

इसी तरह अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दो लड़के आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.

ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है और दोनों एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ देते हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि बिना शर्ट में मौजूद युवक गुस्से में दूसरे शख्स को लड़ाई करने के चुनौती दे रहा है.

वहीं, दूसरे शख्स की शर्ट फटी हुई नजर आ रही है. इससे लग रहा है कि दोनों के बीच लड़ाई में शर्ट फटी होगी.

हालांकि जब बिना शर्ट वाला युवक सामने वाले शख्स से लड़ने की कोशिश कर रहा है तो मेट्रो में मौजूूद और लोग दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.