Screenshot 2024 07 11 080053

'ट्रेन तक नहीं हुआ इंतजार...' Delhi Metro के टिकट काउंटर पर ही भिड़े यात्री  

AT SVG latest 1

Credit- X/@gharkekalesh

Screenshot 2024 07 11 080147

दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा में बनी रहती है. कभी यहां लोगों के बीच सीट को लेकर झगड़ा होता है, तो कभी रील बनाए जाने को लेकर.

Screenshot 2024 07 11 080108

जिसके चलते अक्सर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अभी तक मेट्रो के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

Screenshot 2024 07 11 080040

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई ऐसे हैं, जिनमें यात्रियों के बीच हाथापाई भी दिखाई गई है.

Screenshot 2024 07 11 080025

वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्रियों के बीच मारपीट होती देखी जा सकती है. ये लोग टिकट काउंटर पर ही भिड़ गए.

Screenshot 2024 07 11 080020

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अभी तक तो ट्रेन के भीतर ही झगड़े हुआ करते थे, लेकिन अब टिकट काउंटर पर भी होने लगे. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

1THxfBr7P894PNNm

1THxfBr7P894PNNm

Screenshot 2024 07 11 080002

वीडियो को 7.66 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि 3.4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Screenshot 2024 07 11 080014

एक यूजर ने लिखा, 'लड़ाई सिर्फ दो अंकलों के बीच हो रही थी. बेचारे तीसरे अंकल को क्यों पीटा गया?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ट्रेन तक इंतजार नहीं हुआ.'

Screenshot 2024 07 11 080002

तीसरे यूजर का कहना है, 'बिजनेस आइडिया. एक कैमरा मेट्रो स्टेशन पर लगा दो. मेट्रो के कलेश नाम का चैनल खोल लो. अनलिमिटेड कंटेंट.'