vlcsnap 2024 03 13 12h49m06s836

'ऐसे लड़कों को मारने वाली हूं मैं...' Delhi Metro में शख्स से भिड़ी महिला- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- delhi.connection/Instagram

vlcsnap 2024 03 13 12h49m14s309

सीट को लेकर होते झगड़ों और लोगों के रील्स बनाए जाने के कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर खबरों में बनी रहती है.

vlcsnap 2024 03 13 12h49m24s920

ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लड़ाई होते देखी जा सकती है.

vlcsnap 2024 03 13 12h49m00s001

वीडियो में एक महिला चिल्लाते हुए दिखती है. उसकी किसी यात्री से लड़ाई हो गई थी.

vlcsnap 2024 03 13 12h48m58s035

सामने खड़ा शख्स उसे बार-बार चुप होने के लिए कहता है. लेकिन महिला बोलना जारी रखती है.

vlcsnap 2024 03 13 12h48m46s764

इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़भाड़ भी देखी जा सकती है. लोग इन्हें शांत होने के लिए कहते हैं. और महिला से उसका स्टेशन पूछने लगते हैं.

महिला को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, 'इस मेंटल लड़के को बिल्कुल तमीज नहीं है. ऐसे लड़कों को मारने वाली हूं मैं.'

IGDownloaderApp_3322047533186153890

IGDownloaderApp_3322047533186153890

vlcsnap 2024 03 13 12h48m58s035

महिला शख्स को काफी अपशब्द बोलती है. फिर वो उसे कहती है कि महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है.

vlcsnap 2024 03 13 12h49m10s575

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.