दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो देखा क्या? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

मेट्रो का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का लड़की के साथ प्रैंक करता दिखाई देता है. 

वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. लड़का मेट्रो में इस तरह के पोस्‍चर में बैठा दिख रहा है मानो वह सीट पर बैठा हो.

उसके पास एक लड़की खड़ी दिख रही है. वह मोबाइल पर कुछ कर रही होती है. अचानक लड़का उठ खड़ा होता है.

लड़की उसकी जगह बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं. लेकिन, वहां सीट न पाकर हक्‍का-बक्‍का रह जाती है. 

दरअसल, लड़का घुटने मोड़कर सीट पर बैठने की एक्टिंग कर रहा होता है. लड़की उसे देख चकमा खा जाती है. 

दिल्ली मेट्रो में बीते कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. कभी कोई KISS करता नजर आता है तो कभी कोई पोल डांस करता. 

DMRC की अपील के बावजूद कुछ यात्री नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बीते दिनों एक लड़की बिकिनी में सफर करते नजर आई थी. उसपर काफी बवाल मचा.