Credit- X/@gharkekalesh
दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कभी ये यात्रियों के झगड़े के होते हैं, तो कभी रील वाले.
वहीं इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक यात्री दूसरे की पिटाई करता दिख रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि मेट्रो में यात्रा करने वाले एक शख्स ने चोर को पकड़ लिया. फिर उसने चोर की पिटाई की.
इस दौरान जिस शख्स की पिटाई हो रही होती है, वो बार-बार बोलता है, 'आज के बाद नहीं करूंगा.' जबकि दूसरा यात्री उसे थप्पड़ मारता है.
वीडियो में एक महिला की भी आवाज आती है. वो कहती है कि चोर का चेहरा सबको दिखाओ, ताकि लोगों को उसके बारे में पता चले.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसके कैप्शन में लिखा है कि ये शख्स दिल्ली मेट्रो में पर्स चोरी करते पकड़ा गया था. घटना कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की है.
इस वीडियो को अभी तक 3.60 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
एक यूजर ने कहा, 'मैं शर्त लगाता हूं वो फिर करेगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इतना हट्टा-कट्टा आदमी काम करके पैसा नहीं कमा सकता. जिसका चोरी होता है, उसके साथ कैसी बीतती है, इन चोरों को दूसरे का दर्द नहीं समझ आता.'