दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के को डांस करते हुए देखा जा सकता है.
ये लड़का 'चोली के पीछे...' गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. जबकि मेट्रो के भीतर वीडियोग्राफी बैन है.
मेट्रो के भीतर झगड़े से लेकर अजीबो गरीब हरकत किए जाने तक के तमाम वीडियो वायरल हुए हैं. ये सिलसिला अब भी जारी है.
अब इस लड़के के डांस वाला वीडियो देखकर भी लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसे डीयू अपडेट्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो सीन्स.' वहीं वीडियो के टैक्स्ट में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो के यात्री आजकल क्रिएटिव हो रहे हैं.'
इस लड़के के डांस शुरू करने के बाद कुछ लोग उसे दूसरे डांस स्टाइल करने की सलाह दे रहे हैं. जबकि कई को हंसते और उसे चीयर करते सुना जा सकता है.
वीडियो को 10 जुलाई को शेयर किया गया था. ये अब भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे 3.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वहीं वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, 'वेरी गुड.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे दूसरे यात्रियों के लिए बुरा लग रहा है.' तीसरे यूजर ने दिल्ली मेट्रो को टैग करके लिखा है, 'कृपया हमें बचाएं.'