दिल्ली मेट्रो में झगड़े का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो यात्रियों के बीच लड़ाई होते देखी जा सकती है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इसमें दो महिलाओं का झगड़ा हो रहा है.
दोनों ही एक दूसरे के बाल पकड़कर लड़ रही हैं. फिर एक दूसरे को पीटने भी लगती हैं. एक महिला दूसरी को थप्पड़ मारती है.
बाद में मामला इतना बढ़ जाता है कि वहां मौजूद अन्य यात्रियों को बीच बचाव करना पड़ता है. वो दोनों को अलग करते हैं.
एक महिला को कहते सुना जा सकता है कि वो जज की बेटी और सहयात्री को परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.
दूसरी महिला बार बार बोलती है, 'मैं तुझे नहीं छोड़ूंगी.' दोनों का झगड़ा किस बात पर हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
लेकिन लोग सार्वजनिक वाहनों में आए दिन होती इस तरह की हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
खासतौर पर ऐसा दिल्ली मेट्रो में देखने को मिलता है. यहां आए दिन झगड़ा होना अब आम बात हो गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही इस तरह की हिंसा को खत्म करने की अपील कर रहे हैं.