डांस परफॉर्मेंस से लेकर अश्लील हरकत तक, शायद ही कुछ बचा हो, जो दिल्ली मेट्रो में देखने को न मिला हो.
अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो महिलाएं लड़ रही हैं.
इनमें गुलाबी रंग के सूट वाली महिला काफी गाली गलोज करते हुए दिख रही है. वो रोकने से भी नहीं रुक रही.
इस महिला की काले रंग के कपड़ों वाली महिला के साथ बहस हो गई थी. किस बात पर हुई, वो कारण पता नहीं चल पाया है.
पहले दोनों एक साथ ही बैठी हुई थीं. बाद में गुलाबी सूट वाली महिला सामने वाली सीट पर जाकर बैठ जाती है.
एक शख्स आता है और गाली गलोज कर रही महिला को चुप होने के लिए बोलता है मगर वो नहीं सुनती.
इसके बाद सफेद रंग का टॉप पहने एक लड़की आती है, उसके कहने से भी महिला चुप नहीं होती. वो अश्लील शब्द बोलना जारी रखती है.
वो बाद में सफेद टॉप वाली लड़की को ही गाली देने लगती है. जिस पर लड़की ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
इस घटना के दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. आसपास बैठे लोग हैरानी भरी निगाहों से इस झगड़े को देखते नजर आते हैं.