सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई झगड़ लफड़े के भी होते हैं.
ताजा वीडियो दिल्ली की किसी बिल्डिंग का है जिसमें एक शख्स घर के सामने रहने वाले बुजुर्ग से अपने घर के बाहर कू़ड़ा फेंकने से मना कर रहा है.
वीडियो में साफ है कि बुजुर्ग नशे में है और वह भी लगातार लड़ रहा है और कह रहा है कि मैं कूड़ा नहीं हटाउंगा.
शख्स कहता है कि देखिए आप मेरे घर के बाहर कूड़ा नहीं फेंक सकते. इसपर बुजुर्ग कहता है कि दिल्ली के सबसे बड़े थानाध्यक्ष तो बुला लाओ तब भी नहीं हटाउंगा.
बुजुर्ग लगातार बदतमीजी से बात किए जा रहा है और कह रहा है कि तुम मनमानी करते हो तो मेरे पर मनमानी करने का कोई बैन नहीं लगा है.
बुजुर्ग कचरा नहीं हटाता और घर के अंदर जाकर सामने पलंग पर बैठ जाता है.
वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.