आज के समय में सेल्फी लेने या रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं.
जहां कुछ लोगों को लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपनी जान की परवाह नहीं रहती. तो कुछ को एडवेंचर से मतलब होता है.
कुछ ऐसा ही इस शख्स ने भी किया है. इसने एक ऐसी जगह बैठकर सेल्फी ली है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.
वीडियो को देखने वाले लोग भी इससे अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं. शख्स के आसपास खतरनाक नजारा देखा जा सकता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
शेयर किए जाने के बाद वीडियो वायरल हो गया. इसे 91 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वीडियो को दो हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग इसे रीट्वीट कर रहे हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बहुत खतरनाक.' दूसरे ने कहा, 'ये असली नहीं हो सकता.'
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'स्विट्जरलैंड में एल्पस्टीन माउंटेन रेंज के शीर्ष पर ली गई सेल्फी. बेहद बहादुर है.'