'मोहब्बत की सीढ़ी' या 'मौत की'? प्यार का भयानक इम्तेहान दे रहे कपल्स, VIDEO

29 December 2023

Credit: instagram/clips

चीन के हेनान प्रांत के फुक्सी माउंटेन पर बनी एक सीढ़ी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल यहां लैडर ऑफ़ लव यानी प्यार की सीढ़ियां बनायी गई हैं. 

इसे इस तरह से बनाया गया है कि अगर कपल एक-दूसरे पर आंख मूंद कर विश्वास करता है, तभी इसपर चढ़ सकता है.

यही वजह है कि इसे रिश्ते में विश्वास बताने वाली लैडर ऑफ़ लव कहा गया है.

1314 मीटर ऊंची इन सीढ़ियों पर चढ़ना आसान काम नहीं है क्योंकि ये हवा में बनाई गई है.

ये इतना मुश्किल है कि कई लोगों को तो इसका वीडियो देखने के बाद ही चक्कर आने लगा. 

इससे जरा भी पैर लड़खड़ाया तो इंसान सीधे खाई में जा सकता है.