चीन के हेनान प्रांत के फुक्सी माउंटेन पर बनी एक सीढ़ी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल यहां लैडर ऑफ़ लव यानी प्यार की सीढ़ियां बनायी गई हैं.
इसे इस तरह से बनाया गया है कि अगर कपल एक-दूसरे पर आंख मूंद कर विश्वास करता है, तभी इसपर चढ़ सकता है.
यही वजह है कि इसे रिश्ते में विश्वास बताने वाली लैडर ऑफ़ लव कहा गया है.
1314 मीटर ऊंची इन सीढ़ियों पर चढ़ना आसान काम नहीं है क्योंकि ये हवा में बनाई गई है.
ये इतना मुश्किल है कि कई लोगों को तो इसका वीडियो देखने के बाद ही चक्कर आने लगा.
इससे जरा भी पैर लड़खड़ाया तो इंसान सीधे खाई में जा सकता है.