vlcsnap 2024 09 14 13h29m16s593

'डूबते' शख्स को बचाने  भागा आया छोटा सा हाथी, क्यूट वीडियो वायरल

AT SVG latest 1

14 sept 2024 

credit: x@gunsnrosesgirl3

3vg 1

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी दिल पिघला देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें हाथियों का एक झुंड नदी पार कर रहा है. तभी नदी में एक आदमी दिखता है.

O6Dke66mNSrlNFgo

O6Dke66mNSrlNFgo

vlcsnap 2024 09 14 13h29m08s583

झुंड में छोटा सा हाथी तैरते हुए शख्स को डूबता हुआ समझ लेता है और पानी में आगे दौड़ता है.

vlcsnap 2024 09 14 13h29m16s593

वह बचाने के लिए आगे गहरे पानी कर आ जाता है और शख्स तो अपनी सूंड दे देता है.

vlcsnap 2024 09 14 13h29m18s328

शख्स उसका केयरटेकर है और वह समझ जाता है और मुस्कुराकर उसे दुलारने लगता है.

vlcsnap 2024 09 14 13h29m21s798

वीडियो और इसमें छोटा सा हाथी बहुत ही प्यारे हैं. वीडियो तेजी से वायरल है.