14 sept 2024
credit: x@gunsnrosesgirl3
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी दिल पिघला देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें हाथियों का एक झुंड नदी पार कर रहा है. तभी नदी में एक आदमी दिखता है.
O6Dke66mNSrlNFgo
O6Dke66mNSrlNFgo
झुंड में छोटा सा हाथी तैरते हुए शख्स को डूबता हुआ समझ लेता है और पानी में आगे दौड़ता है.
वह बचाने के लिए आगे गहरे पानी कर आ जाता है और शख्स तो अपनी सूंड दे देता है.
शख्स उसका केयरटेकर है और वह समझ जाता है और मुस्कुराकर उसे दुलारने लगता है.
वीडियो और इसमें छोटा सा हाथी बहुत ही प्यारे हैं. वीडियो तेजी से वायरल है.