केला खाते चिम्पांजी का स्वैग दे रहा है बॉलीवुड स्टार्स को चुनौती- VIDEO  

7 October 2023

सोशल मीडिया पर अक्सर कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. 

इनमें चिंपैंजी के भी कई क्यूट वीडियो देखने को मिलते हैं.

ताजा वीडियो स्टाइल में केले खाते एक चिंपैंजी का है. 

वीडियो में चिंपैंजी ने आंखों में गॉगल और बालों में फूल ऐसे लगाया हुआ है जैसे कोई इंसान हो.

उसके हाथ में केले हैं जिन्हें वह बारी- बारी खा रहा है लेकिन उसका स्वैग ऐसा है जैसे पिकनिक पर आया हो.

कई बार ऐसा भी लगता है कि हो न हो ये अंदाज उसने किसी इंसान से ही सीखा है.

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई मजे में इस हीरो बता रहा है तो कोई मॉडल कह रहा है.