फ्लर्ट, रिलेशनशिप, Kiss... स्टाफ ने बताया- समुद्र में कई दिनों चलने वाले क्रूज पर होते हैं ये नियम

04 July 2025

क्रूज पर कुछ ऐसे भी सख्त नियम हैं, जिन्हें तोड़ने पर जहाज से नीचे उतार दिया जाता है या गिरफ्तार तक किया जा सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

क्रूज पर काम करने वाले लोगों को काफी संभलकर रहना पड़ता है. खासकर तक जब जहाज पर दिलफेंक किस्म के यात्री सवार हों. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज के चालक दल के सदस्य या काम करने वाले अन्य स्टाफ यात्रियों से ज्यादा बात करने से परहेज करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

जहाजों पर काम कर चुके पेशेवर जादूगर ल्यूक ओसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि किसी भी यात्री के ज्यादा नजदीक जाना स्टाफ को परेशानी में डाल सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

यदि कोई मेहमान क्रूज स्टाफ के साथ फ्लर्ट करता है तो उसके साथ समय बिताना महंगा साबित हो सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

समुद्र में काम करने वाले कर्मचारी यात्रियों के किसी भी ऑफर  को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर देते हैं, क्योंकि ऐसा न करने पर उन्हें जहाज से उतार दिया जा सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

ओसी ने दावा किया कि क्रूज स्टाफ नियम को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि यदि वे देखते हैं कि कोई सहकर्मी किसी अतिथि के नजदीक जा रहा है, तो वो तुरंत हस्तक्षेप करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

चाहे उसके लिए गेस्ट ही क्यों न जिम्मेदार हो, किसी भी तरह से क्रूज स्टाफ को बहकावे में आने की अनुमति नहीं होती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

पी एंड ओ क्रूज की फ्लीट उत्पीड़न नीति के अनुसार, किसी भी तरह के अंतरंग संबंध या ऐसा करने का प्रयास करते पकड़े जाने पर नौकरी से बर्खास्तगी से लेकर जेल की सजा तक हो सकती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

यात्रियों के बिना सहमति के तो एक शब्द भी कुछ पूछना या बात करना क्रूज स्टाफ को मुश्किल में डाल सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI