19 March 2025
दुनियाभर से हजारों लोग छुट्टियां मनाने और समुद्र की सैर के लिए क्रूज शिप की यात्रा करते हैं. ऐसे में शिप से जुड़ी कुछ ऐसी सच्चाई का एक महिला कर्मी ने खुलासा किया, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
क्रूज पर काम करने वाली एक महिलाकर्मी ने TikTok पर एक वीडियो के जरिए बताया कि जहाज से समुद्र की सैर करने वाले यात्रियों को इसकी कुछ सच्चाईयों का कभी पता नहीं चल पाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
महिला ने कहा कि अगर यात्रियों को पता हो कि पर्दे के पीछे वास्तव में क्या होता है, तो वे कभी भी क्रूज को उसी तरह से नहीं देखेंगे, जैसा वे उस पर जाने से पहले सोचते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
मैं एक क्रूज़ शिप कर्मचारी हूं और यहां पर्दे के पीछे होने वाली कुछ चीजों के बारे में बताऊंगी, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
सभी क्रूज जहाजों में डेक के नीचे छिपे हुए मुर्दाघर होते हैं. इनका उपयोग आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक बार किया जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
जब यात्री समुद्र में मर जाते हैं, तो उनके शवों को तब तक उन मुर्दाघरों में रखा जाता है जब तक कि नाव अगले बंदरगाह पर नहीं पहुंच जाती. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
वहीं जहाज पर नियमों का उल्लंघन करने पर आपको क्रूज जहाज की जेल में जाना पड़ सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
महिला कर्मचारी ने कहा कि समुद्र में जाने वाले जहाज में एक छोटा सा बंद कमरा होता है. यहां अनियंत्रित यात्रियों को जहाज के बंदरगाह पर पहुंचने तक बंद रखा जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
वहीं जहाजों पर काफी सारा भोजन स्टोर रहता है. लेकिन समुद्र में रहने के कारण बचे हुए खाने को फेंका नहीं जाता, बल्कि दूसरे दिन किसी और तरह के व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
जहाज पर अगर आप कोई सूप पी रहे हैं, तो हो सकता है पिछले दिनों उस सूप में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल साइड डिश या स्टू में हुआ हो. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI