हैरतअंगेज मामला! मगरमच्छों ने खाने के बजाय बचा ली कुत्ते की जान

हैरतअंगेज मामला! मगरमच्छों ने खाने के बजाय बचा ली कुत्ते की जान

Credit- Journal of Threatened Taxa, Pexels

एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिससे साबित होता है कि जानवरों में भी इंसानियत होती है.

तीन मगरमच्छों ने एक कुत्ते की जान बचाई है. वो नदी में फंस गया था. इन्होंने कुत्ते को खाया नहीं बल्कि नई जिंदगी दी.

स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जर्नल ऑफ थ्रेटेंड टैक्सा में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.

एक कुत्ता उस वक्त नदी में फंस गया, जब कई कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे. मामला भारत के महाराष्ट्र राज्य का है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सावित्री नदी में उस वक्त तीन मगरमच्छ तैर रहे थे, तभी एक कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए कूदा.  

मगरमच्छों को तगड़ा शिकारी कहा जाता है. इनसे लोग काफी डरते हैं. ऐसा कहते हैं कि ये कभी भी हमला कर सकते हैं.

मगरमच्छों ने कुत्ते को आगे की तरफ धकेलते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया. इसकी वजह से कुत्ते की जान बच सकी.

मगरमच्छों की अगर बात करें, तो ये 16 फीट तक लंबे होते हैं. इनका वजन 450 किलोग्राम होता है. ये इंसानों पर हमला करने के लिए जाने जाते हैं.

ये मामला इसलिए हैरान करने वाला है क्योंकि मगरमच्छों ने कुत्ते को खाने के बजाय उसकी जान बचाई. साथ ही उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में भी मदद की.