तेंदुए से भिड़ गई गाय! जंगल में ममता की ताकत का वीडियो हुआ वायरल

04 Aug 2025

Photo: X/ @sarviind

सोशल मीडिया पर तेंदुआ और गाय की लड़ाई की वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: X/ @sarviind

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ जंगल में एक गाय पर झपटा और उसे गिराकर मारने की कोशिश करने लगा.

Photo: X/ @sarviind

हालात ऐसे लग रहे थे कि अब उस गाय की जान नहीं बचेगी. लेकिन तभी, वहां एक और गाय आई और उसने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए पर हमला कर दिया.

Photo: X/ @sarviind

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस गाय की हिम्मत देख तेंदुआ डर गया और वहां से भाग गया.

Photo: X/ @sarviind

ये पूरा वाकया राजस्थान के पाली जिले के बाली इलाके का बताया जा रहा है.

Photo: X/ @sarviind

बताया जा रहा है कि वहां सफारी पर घूम रहे कुछ लोगों ने ये पूरा मंजर कैमरे में कैद किया.

Photo: X/ @sarviind

वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा – “जब पैंथर ने बछड़े की गर्दन पकड़ी, तब मां दौड़ी उसे बचाने… फिर क्या हुआ, खुद देखिए.”

Photo: X/ @sarviind

अब तक इस वीडियो को 1.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग गाय की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.

Photo: X/ @sarviind

एक यूजर ने लिखा – “मां की ताकत सबसे बड़ी होती है.”

Photo: X/ @sarviind