465 कपल्स ने अनोखे तरीके से स्पेगेटी खाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इन्हें स्पेगेटी को अपने मुंह में एक साथ रखकर खाना था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, जर्मनी की एक रेस्टोरेंट चेन ने स्पेगेटी का एक पीस खाने वाले सबसे अधिक लोगों के खिताब को दोबारा प्राप्त करने की कोशिश की.
इसके लिए उसने 465 कपल्स को इकट्ठा किया. इससे पहले रेस्टोरेंट ने 60 सेंटीमीटर लंबे पीस को कपल्स द्वारा खाने का रिकॉर्ड बनाया था.
इस डिश को रेस्टोरेंट ने 'इटैलियन किस' नाम दिया है. इसमें कपल्स को स्पेगेटी के अलग-अलग हिस्सों को अपने मुंह में रखना होता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान स्पेगेटी बीच में से टूटनी नहीं चाहिए. फिर जब दोनों के होंठ टच होते हैं, तब उन्हें स्पेगेटी खत्म करनी होती है.
ये टास्क 1955 में आई डिज्नी फिल्म 'लेडी एंड द ट्रैंप' से लिया गया है. मूल रिकॉर्ड को बाद में बेल्जियम हाउसिंग असोसिएशन ने 433 कपल्स की मदद से तोड़ा था.
अपना ताज वापस पाने के लिए वापियानो रेस्टोरेंट ने 465 कपल्स को इसमें शामिल किया. कपल्स को 'इंटरनेशनल किसिंग डे' पर 6 जुलाई को इकट्ठा किया गया था.
इन्हें एक एयरपोर्ट पर लाया गया. इस टास्क का एक अन्य नियम ये भी है कि कपल्स को स्पेगेटी 30 सेकंड में निगलनी होती है.