vlcsnap 2023 11 02 10h23m06s370

पार्क में 'घिनौनी' हरकत कर रहा था COUPLE, पुलिस ने खुद शेयर किया VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- @GreaterNoidaW (X)

vlcsnap 2023 11 02 10h22m57s494

सोशल मीडिया पर एक कपल की अश्लील हरकतों को लेकर लोग काफी निंदा कर रहे हैं. कपल का पार्क का वीडियो सामने आया है.

vlcsnap 2023 11 02 10h22m58s629

मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. दोनों एक दूसरे के मुंह में पानी डालकर उसे पी रहे थे.

vlcsnap 2023 11 02 10h23m00s939

कपल ने ये हरकत भी पब्लिक पार्क में की है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस की तरफ से एक पोस्ट किया गया है.

पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 के वेदवन पार्क में भी ऐसे अभद्र लोग पहुंचने लगे हैं, जो लाइक कमेंट के लिए ऐसी बेहूदा रील बना रहे हैं.'

J_Usd601Sstm4VIL

J_Usd601Sstm4VIL

vlcsnap 2023 11 02 10h23m02s870

पोस्ट में आगे लिखा है, 'सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए.' वीडियो को अभी तक 43 हजार लोगों ने देख लिया है.

vlcsnap 2023 11 02 10h23m05s666

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए. यह वेद वन पार्क है और सभी सनातन से जुड़े लोगों की आस्था के प्रतीक है वेद.'

vlcsnap 2023 11 02 10h23m10s538

एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस लफंगाई पर तुरंत रोक लगनी चाहिए नहीं तो बुद्धा गार्डन बनते देर नहीं लगेगी, फिर यह पार्क फैमिली के लिए तो नहीं रह जाएगा.'

vlcsnap 2023 11 02 10h23m15s174

तीसरे यूजर का कहना है, 'ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए! ये लोग समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं.'