सोशल मीडिया पर एक कपल की अश्लील हरकतों को लेकर लोग काफी निंदा कर रहे हैं. कपल का पार्क का वीडियो सामने आया है.
मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. दोनों एक दूसरे के मुंह में पानी डालकर उसे पी रहे थे.
कपल ने ये हरकत भी पब्लिक पार्क में की है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस की तरफ से एक पोस्ट किया गया है.
पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 के वेदवन पार्क में भी ऐसे अभद्र लोग पहुंचने लगे हैं, जो लाइक कमेंट के लिए ऐसी बेहूदा रील बना रहे हैं.'
J_Usd601Sstm4VIL
J_Usd601Sstm4VIL
पोस्ट में आगे लिखा है, 'सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए.' वीडियो को अभी तक 43 हजार लोगों ने देख लिया है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए. यह वेद वन पार्क है और सभी सनातन से जुड़े लोगों की आस्था के प्रतीक है वेद.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस लफंगाई पर तुरंत रोक लगनी चाहिए नहीं तो बुद्धा गार्डन बनते देर नहीं लगेगी, फिर यह पार्क फैमिली के लिए तो नहीं रह जाएगा.'
तीसरे यूजर का कहना है, 'ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए! ये लोग समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं.'