रात का समय था. एक कपल अपने कमरे में सो रहा था. तभी अचानक डॉगी के भौंकने की आवाज आने लगी.
कपल को लगा शायद घर में चोर घुस आया है. लेकिन जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
उनके सामने 5 फीट का एक एलीगेटर था. उसे देखते ही कपल डर गए. उन्होंने फौरन इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया.
मामला अमेरिका के लुसियाना का है. हाल ही में डॉन और जान शुज नाम के कपल एरिजोना से यहां शिफ्ट हुए थे.
पिछले हफ्ते जब वे सो रहे थे तभी उनके पालतू डॉगी ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया. कपल की नींद टूटी और उन्होंने देखा घर के अंदर एक विशालकाय एलीगेटर घुस आया है.
बाद में लुसियाना वन्यजीव और रेस्क्यू टीम के लोगों ने एलीगेटर को पकड़कर उसे उसकी जगह पहुंचा दिया.
गनीमत रही कि इस दौरान एलीगेटर ने किसी पर हमला नहीं किया. समय रहते रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी.
कपल द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में मगरमच्छ को छटपटाते हुए दिखाया गया है. अपने घर में ऐसा दृश्य देखकर कपल दहशत में थे.