By: Aajtak.in
ये नहीं सुधरने वाले... दिल्ली मेट्रो में KISS करते दिखा कपल, भड़के लोग
कुछ यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों के कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर सुर्खियों में आ जाती है. DMRC की चेतावनी के बावजूद ऐसे लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे.
कभी कोई मेट्रो में रील्स बनाते हुए नजर आता है तो कभी कोई अतरंगी कपड़े पहनकर सफर करते दिख जाता है. अब एक नई तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में मेट्रो कोच के अंदर एक कपल इंटीमेट होता दिखाई दे रहा है. सीट पर बैठा ये कपल एक दूसरे को KISS करते नजर आ रहा है.
पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा- Delhi Metro की येलो लाइन का नजारा. T2C14 से सटे हुडा सिटी सेंटर की ओर.
यूजर की पोस्ट वायरल होने के बाद DMRC ने कहा- हैलो, किसी भी असुविधा के लिए खेद है. हुडा सिटी सेंटर में जांच की गई और ऐसा कोई यात्री नहीं मिला.
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मेट्रो में बिकिनी पहने एक लड़की को सफर करते देखा गया.
मेट्रो कोच में KISS करना, डांस करना, लड़ाई-झगड़ा करना जैसी बातें आम हो चली हैं. आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया- लोग नहीं सुधरने वाले. दूसरे ने लिखा- DMRC को बयाबाजी छोड़कर एक्शन लेना होगा.
तीसरे यूजर ने कहा- यात्रियों को अक्सर ऐसे नमूनों से दो चार होना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने कहा- रील्स के चक्कर में हदें पार.