15 July 2025
हिट हरियाणवी गाने 'लांबा-लांबा घूंघट करना पड़ेगा' पर एक जोड़े का डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
(Video: Instagram)
इस सॉन्ग के गायक अजय हुड्डा भी इसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए.
(Photo: Instagram)
शिखा कुंडू बिधासरा द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 15.4 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
(Photo: Instagram)
इस क्लिप में, शिखा और उनके पति साहिल अपने संगीत समारोह में इस हरियाणवी गाने पर सहजता से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
(Video: Instagram)
जय हुड्डा ने ताली बजाने वाले इमोजी के साथ इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
(Photo: Instagram)
एक यूज़र ने कहा, "यह 100 बार से ज़्यादा देखा, थू थू थू, तुम दोनों को कोई नज़र ना लगे."
(Photo: Instagram)
एक अन्य ने कबूल किया, "इसका दीवाना हूं."
(Video: Instagram)
एक और अन्य यूज़र ने मज़ाक करते हुए कहा, "अगर वह इस तरह नहीं नाच सकता तो मुझे वह नहीं चाहिए.
(Photo: Instagram)