'तुमसे ही दिन होता है...' भारी बारिश में कपल ने किया डांस- VIDEO वायरल

'तुमसे ही दिन होता है...' भारी बारिश में कपल ने किया डांस- VIDEO वायरल

Credit- Instagram

इस वक्त उत्तर भारत में बारिश से बुरा हाल है. जिससे जगह जगह पानी भर रहा है और लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं.

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

दोनों बारिश में भीगते हुए डांस कर रहे हैं. जबकि बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'तुमसे ही दिन होता है, सुरमयी शाम आती है.'

वीडियो को इंस्टाग्राम पर निवेदिता पाटिल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो के बैकग्राउंड में 'जब वी मेट' फिल्म का गाना बज रहा है. इस फिल्म में एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने इस गाने पर ही डांस किया था.

वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा आता है, 'अब तो उसके साथ ऐसे डांस करने से ही मेरी मेंटल हेल्थ फिक्स हो सकती है.'

वीडियो में लोगों से अपने पार्टनर को टैग करने को कहा गया है. इस पर लोग खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे भी अपनी लाइफ के साथ ऐसे ही डांस करना है, पर वो बिजी ही इतना रहता है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब तो मानसून भी आ गया, मेरा आदित्य कब आएगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'इन क्यूट चीजों को नॉर्मलाइज करते हैं, महंगी डेट्स.'