16 August 2025
Aajtak.in
Photo - Instagram/@sadieriendeau
एक कपल जो बॉडी मॉडिफिकेशन के दीवाने हैं, उन्होंने एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को एक अलग लेवल पर ले जाने का फैसला किया.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
इस कपल ने अपनी बॉडी में कई टैटू और मॉडिफिकेशन के अलावा कुछ नया करने का प्लान किया और हाथों की त्वचा के अंदर चुंबक फिट करवा लिया.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स की कंटेंट क्रिएटर सैडी रिएन्डेउ और उनके मंगेतर हन्नाह हैंसमैन ने एक दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ऐसा किया.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
रिएन्डेउ ने बताया कि हाथ की त्वचा के नीचे मैग्नेट इंप्लांट करवाने के बाद, अब जैसे ही दोनों पास आते हैं , उनके हाथ खुद ब खुद एक दूसरे से चिपक जाते हैं.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
मैं हन्ना से जुड़ने के लिए रोज इस इम्प्लांट का इस्तेमाल करती हूं. जैसे ही हम हाथ बढ़ाते हैं, ये स्वत: एक दूसरे से चिपक जाते हैं.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
चमड़े के नीचे मैग्नेट इंप्लांट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सुई की मदद से छोटे चुम्बकों को प्रत्यारोपित करते दिखाया गया है.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
कपल ने बताया कि 1,000 डॉलर की इस प्रक्रिया में सुई के इस्तेमाल से त्वचा में एक पॉकेट बनाया गया और चुम्बक को त्वचा के नीचे डालकर इंप्लांट कर दिया गया.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
कपल ने बताया कि चुंबक इस्तेमाल करने या छूने में तकलीफदेह नहीं होते. अगर कुछ हो भी जाए, तो आप भूल भी सकते हैं कि वे वहां हैं.
Photo - Instagram/@sadieriendeau
हन्ना की माने तो अब यह एक मजेदार पार्टी ट्रिक की तरह भी हो गया है. यह जोड़ी अपने रोमांटिक शारीरिक परिवर्तन काफी खुश हैx.
Photo - Instagram/@sadieriendeau