कपल ने लूटे 17 रेस्टोरेंट, खाने में खुद मिलाते थे कांच के टुकड़े, वसूलते थे पैसा

Credit- Pexels (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

एक कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे 22 महीने की जेल हुई है. इसमें पुरुष को एक साल और महिला को 10 महीने की सजा हुई. 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. 

इन्होंने 17 रेस्टोरेंट्स को ब्लैकमेल कर उनसे पैसा वसूला था. ये खुद अपने मुंह में कांच के टुकड़े डाल लेते थे और बोलते थे कि खाने में कांच मिला है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष का नाम चेन और महिला जियांग है. दोनों चीन के शंघाई के रहने वाले हैं.

इन्होंने अलग अलग रेस्टोरेंट्स से 1.53 लाख रुपये से अधिक वसूले. ये दावा करते थे कि खाने में मौजूद कांच की वजह से इनके मुंह में घाव हुआ है.

स्टाफ को इस बारे में बताने के बाद चेन उनसे मुआवजा देने के लिए बातचीत करता था. लेकिन एक जगह लगे कैमरे में इनकी हरकत कैद हो गई.

वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. जिसमें कपल अपने बेटे के साथ रेस्टोरेंट में बैठा दिख रहा है. जियांग खाने के लिए अपना मुंह नीचे करती है.

तभी चेन स्टाफ को बुलाता है. इन्होंने पैसा लूटने के लिए यही तरीका कई अन्य रेस्टोरेंट्स में भी अपनाया. ये बदले में 2 हजार से 22 हजार तक का मुआवजा और मुफ्त खाना मांगते थे.

इन्होंने पहली बार ये धोखाधड़ी 30 मार्च को की थी. इसके बाद 16 बार और यही अपराध किया. हालांकि 16 मई को इनका भंडाफोड़ हो गया. 

रेस्टोरेंट अपना नाम खराब होने से बचाने के लिए कपल की मांगें पूरी कर देते थे. एक रोस्टेंट ने तो कपल को 3 हजार का मुफ्त खाना और 11 हजार का मुआवजा साथ में दिया था.