कपल ने बीच हवा में लटक कर खाया खाना, शॉकिंग VIDEO वायरल

कपल ने बीच हवा में लटक कर खाया खाना, शॉकिंग VIDEO वायरल

Credit- Instagram / christiannahurt

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल को 295 फीट की ऊंचाई पर बीच हवा में देखा जा सकता है. 

पीछे झरना बह रहा है. दोनों टेबल पर रखे खाने और शानदार दृश्य का मजा ले रहे हैं. टेबल को रस्सियों से बांधा गया है.

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियाना हर्ट नामक महिला और उनके रैपर पार्टनर ने शेयर किया है. 

28 साल की हर्ट का कहना है कि वो ब्राजील में कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थीं. तभी उन्हें हवा के बीच खाना खाने की इस जगह के बारे में पता चला. 

हर्ट ने बताया कि वो अपने पार्टनर के साथ पहले चलकर वॉटर फॉल तक गईं. इसके बाद इन्हें टेबल पर बिठाने से पहले बॉडी पर स्ट्रिप्स बांधी गईं. 

दोनों ने यहां चीज़, क्रैकर्स, सैंडविच और फल खाए. इस 15 मिनट के अुभव के लिए इन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) देने पड़े हैं. 

इन पैसों में ही कपल की तस्वीरें क्लिक की गईं और ड्रोन की मदद से वीडियो बनाकर दिया गया. इनका कहना है कि ये खाने के लिए नहीं बल्कि इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाने के लिए यहां आए थे.

हर्ट ने कहा, 'अनुभव इस दृश्य को देखने के लिए था, न कि खाने के लिए.' कपल ने अपने इस ट्रिप का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

इस वीडयो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.