'डिनर डेट या मौत का खेल?' कपल ने हवा में लटककर खाया खाना, देखें खौफनाक VIDEO

Credit- X/@Matt_Pinner 

पहाड़ भला किसे पसंद नहीं होते. इनके बीच खाना खाने का भी अपना ही आनंद है. खासतौर पर कपल्स के लिए.

एक कपल ने कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. इन्होंने हवा में लटककर डिनर किया है.

इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है. इन्हें बीच हवा तक पहुंचाने में कई अन्य लोग भी मदद करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये पूरी तरह बकवास और पैसे की बर्बादी है.

इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Matt_Pinner नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 11 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

जबकि 26 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये पागलपन है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग पागल हो गए हैं.'

तीसरे यूजर का कहना है, 'पागलपन है. नीचे मत देखना.' चौथा यूजर लिखता है, 'ये सबसे अनावश्यक चीजों में से एक, जो मैंने देखी हैं.'