03 April 2025
कोपेनहेगन के एक रेस्टोरेंट में महिला ने 5 घंटे बिताए और इस दौरान उन्होंने वहां मिलने वाले खाने का वीडियो बनाकर शेयर किया, जो काफी अजीबोगरीब थे.
Credit: Instagram/@greenonionbun
महिला ने इंस्टाग्राम पर @greenonionbun नाम से अपना अकाउंट बना रखा है और इस पर वो अलग-अलग जगहों पर मिलने वाले अजीबोगरीब खाने की वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Credit: Instagram/@greenonionbun
ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने कोपेनहेगन के मिशेलिन अल्केमिस्ट रेस्टोरेंट में परोसे गए खानों का भी शेयर किया है.
Credit: Instagram/@greenonionbun
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@greenonionbun
ये खाने इतने अजीबोगरीब थे, जिसके बारे में सुनकर ही लोग डर जाएं. महिला ने वहां तितलियां और सूअर के खून से बनी मिठाईयां खाई.
Credit: Instagram/@greenonionbun
मेनू में खाने वाली तितलियां, लैंब का ब्रैन, जिंदा जेलीफिश, ताबूत के आकार की चॉकलेट और खून की बूंद वाली मिठाई शामिल थी.
Credit: Instagram/@greenonionbun
कोपेनहेगन के रेस्टोरेंट में पांच घंटे के दौरान कई तरह के अजीब-अजीब से व्यंजन परोसे गए. इसके लिए महिला को 700 डॉलर देना पड़ा.
Credit: Instagram/@greenonionbun
महिला को वहां हिरन के सींग का मुरब्बा, मछली के अंडे से बनी रेसिपी, लोबस्टर व चिकेन के अजीब-अजीब खाना खाने को दिया गया.
Credit: Instagram/@greenonionbun
महिला ने बताया कि उन्हें जो कुछ भी दिया जा रहा था, उसके बारे में पूरी जानकारी भी साथ में दी जा रही थी कि वो कैसे पकाया गया है और कितना पौष्टिक है.
Credit: Instagram/@greenonionbun
महिला ने बताया कि मैंने फ्रीज-ड्राई सोया सॉस के ऊपर कैवियार खाया जो मेरे मुंह में पिघल गया. यानी सोया सॉस के ऊपर जमाया हुआ मछली का अंडा.
Credit: Instagram/@greenonionbun
सबसे अंत में हिरण के सिंग का मुरब्बा और खरगोश के सुखाए हुए मांस की मिठाई भी शामिल थी.
Credit: Instagram/@greenonionbun