21 July 2025
Astronomer के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Andy Byron ने इस्तीफा दे दिया है.
Photo: X
कुछ दिन पहले ही उन्हें बोस्टन में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में कंपनी की HR Kristin Cabot के साथ कैमरे में देखा गया था.
Photo: X
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से CEO और HR का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
Photo: X
इस बीच अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि HR Kristin Cabot के पति क्या करते थे.
Photo: X
Kristin Cabot के पति Andrew Cabot, Privateer Rum के छठी पीढ़ी के वारिस हैं. वह अमेरिका के मशहूर "Boston Brahmin" परिवारों में से एक के वंशज हैं, जिनका प्रभाव दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना है.
Photo: Facebook
प्रॉपर्टी रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में उन्होंने न्यू हैम्पशायर के तट पर करीब 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) का एक घर खरीदा है.
Photo: X
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल में उन्हें सितंबर 2020 से प्राइवेटियर रम की एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य बताया गया था. अब उनकी ये प्रोफाइल डिलीट हो चुकी है.
Photo: X
कैबॉट परिवार न्यू इंग्लैंड के उन पुराने अमीर एंग्लो-अमेरिकन परिवारों में गिना जाता है, जो लंबे समय तक वहां की समाज और अर्थव्यवस्था पर छाए रहे हैं.
Photo: X