12 Apr 2025
Credit: Pexel
जब भी लंबे सफर पर निकलने की बात आती है, तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि कपड़े कैसे होने चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही कपड़े आपकी जान पर भी भारी पड़ सकते हैं?
Credit: Pexel
एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्लाइट में पहनावा सिर्फ 'लुक्स' और 'कंफर्ट' तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी सोचना जरूरी है.
Credit: Pexel
अगर आप फ्लाइट में लेगिंग्स पहनने की सोच रही हैं, तो एक बार रुक जाइए. एविएशन सेफ्टी स्पेशलिस्ट क्रिस्टीन नेग्रोनी के मुताबिक, लेगिंग्स जैसे सिंथेटिक कपड़े आग लगने पर स्किन से चिपक सकते हैं या जलन पैदा कर सकते हैं.
Credit: Pexel
फ्लाइट अटेंडेंट एंड्रिया फिशबैक का कहना है कि फ्लाइट में स्लाइडर्स, फ्लिप-फ्लॉप या हाई हील्स पहनना सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल गलत फैसला हो सकता है.
Credit: Pexel
फिशबैक का कहना है कि अगर इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकलना पड़ा तो हाई हील्स उसे पंचर कर सकती हैं, और कौन जानता है आपको किस जगह उतरना पड़े, कीचड़, बर्फ या खेत!
Credit: Pexel
हम में से कई लोग लंबी उड़ानों में जूते उतारकर बैठना पसंद करते हैं, लेकिन सेफ्टी एक्सपर्ट्स की मानें तो यह आदत खतरनाक हो सकती है.
Credit: Pexel
नेग्रोनी बताती हैं कि अगर इमरजेंसी में प्लेन से बाहर निकलना पड़े और फर्श गर्म, ठंडा, ऑयली या आग से घिरा हो तो नंगे पांव जाना खतरनाक हो सकता है.
Credit: Pexel
शॉर्ट्स या छोटी ड्रेसेज से भी हो सकती है परेशानी. फ्लाइट अटेंडेंट टॉमी सिमेटो कहते हैं कि सीटें कितनी साफ हैं, ये कोई नहीं जानता. अगर आप पैंट्स पहनते हैं तो कम कीटाणु आपके शरीर तक पहुंचेंगे.
Credit: Pexel