महिला ने पालतू कुत्ते के मरने पर बनवाया दूसरा क्लोन डॉग, खर्च किए 19 लाख

12 March 2025

Credit:Representative Image(AI)

चीन की एक महिला ने अपने प्रिय पालतू कुत्ते को खोने के गम में 1.60 लाख युआन (करीब 22 लाख रुपये) खर्च कर उसका क्लोन तैयार करवाया.

Credit:Representative Image(AI)

 यह अनोखा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे पेट क्लोनिंग को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

Credit:Representative Image(AI)

हांगझोउ की रहने वाली महिला, जिनका सरनेम जू (Xu) बताया जा रहा है, ने 2011 में एक डॉबरमैन कुत्ता 'जोकर' खरीदा था.

Credit:Representative Image(AI)

नवंबर 2022 में, 11 साल की उम्र में जोकर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. अपने प्रिय कुत्ते को खोने का दुख महिला सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने उसकी स्किन से सैंपल लेकर क्लोनिंग करवाने का फैसला किया.

Credit:Representative Image(AI)

हालांकि, चीन में पेट क्लोनिंग अवैध नहीं है, लेकिन कंपनियों को सख्त नैतिक नियमों और आवश्यक लाइसेंस का पालन करना पड़ता है.

Credit:Representative Image(AI)

पेट क्लोनिंग यानी पालतू जानवरों की क्लोनिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें जेनेटिक इंजीनियरिंग के जरिए किसी पालतू जानवर की हूबहू कॉपी तैयार की जाती है.

Credit:Representative Image(AI)

पेट क्लोनिंग की प्रक्रिया  जानवर की त्वचा या किसी अन्य ऊतक से कोशिकाएं ली जाती हैं, फिर इन कोशिकाओं के डीएनए को एक निषेचित अंडाणु  में डालकर लैब में विकसित किया जाता है.

Credit:Representative Image(AI)