7 साल में महिला ने की 20 शादियां!  एक दिन में कमाती हैं 200 डॉलर, ऐसे आया बिजनेस का आईडिया

6 APRIL 2025

Credit: META

चीन में फेक मैरिज का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां एक 20 साल की महिला ने दावा किया है कि उन्होंने 7 साल में 20 फेक शादियां की हैं.

Credit: Credit name

इस हिसाब से काओ मेई नाम की महिला हर दिन 200 डॉलर कमाती है.

Credit: Credit name

दरअसल, चीन की महिलाएं सामाजिक दबाव से निपटने के लिए नकली शादियां कर रही हैं. 

Credit: Credit name

महिला ने बताया कि वे खुद की पर्सनैलिटी को किराए पर देकर अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं.

Credit: Credit name

महिला को इस बिजनेस का आईडिया तब आया जब उसके दोस्त ने उसे नकली गर्लफ्रेंड बनाकर अपने माता-पिता से मिलवाया था.

Credit: Credit name

काओ मेई बताती हैं कि चीन में कई महिलाएं पारिवारिक दबाव, डेटिंग और शादी का दबाव झेलते हैं. 

Credit: Credit name

ऐसे में काओ कभी किसी की पत्नी तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड बनकर काफी पैसे कमा रही हैं.

Credit: Credit name

मेई ने यह भी बताया कि उनकी नकली शादी की जानकारी उनके परिवार के लोगों को भी होती है.

Credit: Credit name

महिला ने यह भी बताया कि चीन के कई माता-पिता अपने बेटे को भी पैसे और महंगे तोहफे के लिए नकली शादियां करने को कहते हैं. 

Credit: Credit name