21 January 2025
भारत की ट्रेनों में जनरल डिब्बे का क्या हाल होता है, ये तो सब जानते हैं. क्या कभी चीन की ट्रेनों में जनरल डिब्बे की हालत देखी है?
Credit: Instagram/@nomadishubham
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चीन की एक ट्रेन के अंदर की झलक दिखाई गई है.
Credit: Instagram/@nomadishubham
चीन की ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी लोग टॉयलेट में और फर्श पर बैठकर यात्रा करते हैं. यहां ये आम बात है.
Credit: Instagram/@nomadishubham
देखें वीडियो.
Credit: Instagram/@nomadishubham
ये अलग बात है कि चीन की ट्रेनें भारत से काफी अलग और आधुनिक होती है. इन ट्रेनों में भी यात्री फर्श पर बैठे नजर आ जाते हैं.
Credit: Instagram/@nomadishubham
हालांकि, इन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी एसी होता है. साथ ही साफ-सफाई ऐसी कि भारत के फर्स्ट क्लास में भी न हो.
Credit: Instagram/@nomadishubham
जनरल डिब्बे में पेंट्री कार के बदले या एक छोटा और काफी अच्छा कैफे होता है, जहां खाने पीने की चीजें मिलती है.
Credit: Instagram/@nomadishubham
वॉशरूम भी इतनी बड़ी और साफ-सुथरी होती है कि उसके फर्श पर लोग आराम से बैठकर या सोकर यात्रा करते हैं.
Credit: Instagram/@nomadishubham