अंदर से ऐसी हैं चीन की ट्रेनें, जनरल डिब्बे का ये रहता है हाल! वायरल हो रहा Video

21 January 2025

भारत की ट्रेनों में जनरल डिब्बे का क्या हाल होता है,  ये तो सब जानते हैं.  क्या कभी चीन की ट्रेनों में जनरल डिब्बे की हालत देखी है?

Credit: Instagram/@nomadishubham

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चीन की एक ट्रेन के अंदर की झलक दिखाई गई है.

Credit: Instagram/@nomadishubham

चीन की ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी लोग टॉयलेट में और फर्श पर बैठकर यात्रा करते हैं. यहां ये आम बात है.

Credit: Instagram/@nomadishubham

देखें वीडियो.

Credit: Instagram/@nomadishubham

ये अलग बात है कि चीन की ट्रेनें भारत से काफी अलग और आधुनिक होती है. इन ट्रेनों में भी यात्री फर्श पर बैठे नजर आ जाते हैं.

Credit: Instagram/@nomadishubham

हालांकि, इन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी एसी होता है. साथ ही साफ-सफाई ऐसी कि भारत के फर्स्ट क्लास में भी न हो.

Credit: Instagram/@nomadishubham

जनरल डिब्बे में पेंट्री कार के बदले या एक छोटा और काफी अच्छा कैफे होता है, जहां खाने पीने की चीजें मिलती है.

Credit: Instagram/@nomadishubham

वॉशरूम भी इतनी बड़ी और साफ-सुथरी होती है कि उसके फर्श पर लोग आराम से बैठकर या सोकर यात्रा करते हैं.   

Credit: Instagram/@nomadishubham